प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता- 2022 के सम्बन्ध में। सभी अवश्य प्रतिभाग करे

प्रेषक,
सेवा में,
निदेशक
राज्य हिन्दी संस्थान, उत्तर प्रदेश
वाराणसी
1. प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, बदायूं, शाहजहाँपुर, इटावा,
मुजफ्फरनगर, शामली, प्रतापगढ़, जालौन, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी,
अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती एवं हमीरपुर ।
विषयः राज्य स्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता- 2022 के सम्बन्ध में।
दिनांक: 19-12-2022
महोदय,
पत्रांकः संस्थान / २१०/-22
/2022 23
स्मरण-पत्र
कृपया महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय, रामग्र शिक्षा, विद्याभवन, निशातगंज,
लखनऊ के पत्रांक- गुण०वि०/रा०हि०सं०वा0 / 3119/2022-23 दिनांक 03.08.2022 के अनुपालन में राज्य
हिन्दी संस्थान, उ०प्र० वाराणसी में समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु स्थानीय भाषा में बच्चों के स्तरानुकूल स्वरचित बाल कहानी लेखन
प्रतियोगिता- 2022 का आयोजन किया जा रहा
है।
उपर्युक्त संदर्भित राज्य हिन्दी संस्थान, वाराणसी के पत्रांकः संस्थान /1610-60/2022-23 दिनांक 26.
09.2022 द्वारा प्रत्येक जनपद से प्रतियोगिता में चयनित 02 शिक्षकों कि सूची एवं उनकी प्रविष्टियाँ (स्वरचित
बाल-कहानी) राज्य हिन्दी संस्थान, वाराणसी को दिनांक 05.09.2022 उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया
था। अद्यतन आपके जनपद से उपर्युक्त सूचना अप्राप्त है।
अतः अनुरोध है कि राज्य स्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता के अन्तर्गत आपके जनपद से चयनित
D2 शिक्षकों की सूची/प्रविष्टियाँ राज्य हिन्दी संस्थान, वाराणसी को दिनांक 22.12.2022 तक उपलब्ध कराने का
कष्ट करें, जिससे राज्य स्तर पर मूल्यांकन कार्य कराया जा सके।
संलग्नक उक्तवत् ।
पृ०सं०: संस्थान / प्रतियोगिता/२१०)-22/ 2022-23 तदिनांक
प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
2. निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र०, लखनऊ।
3. शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ।
4. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित जनपद उत्तर प्रदेश।
राज्य
भवदीय,
Shailure
(ऋचा जोशी)
निदेशक
राज्य हिन्दी संस्थान, उत्तर प्रदेश
@JM
वाराणसी।
119/12/2012
Jepan
(ऋो जोशी)
निदेशक
हिन्दी संस्थान, उत्तर प्रदेश
वाराणसी।
1atm/2on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button