UncategorizedYoutube Live

मेन्टर्स एवं शिक्षक संकुल की क्षमतासंवर्धन हेतु आज दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन, देखें जुड़ने का लिंक और एजेंडा

आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को समय 12:00 बजे समस्त ARP/SRG/डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल ऑनलाइन यू-ट्यूब गोष्ठी में प्रतिभाग करें, देखें आदेश व मीटिंग में जुड़ने का लिंक

यू-ट्यूब सेशन का लिंक
👇👇
निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को चरणबद्ध रूप से हासिल करने के लिये मेन्टरिंग कैडर तथा शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्द्धन के उधेशय से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर, 2022 को मध्याहन 12:00 बजे से ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की जा रही है।
जिसमें जनपद के समस्त ARP/SRG/डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल की ससमय प्रतिभागिता अनिवार्य है उक्त ऑनलाइन गोष्ठी में किन-किन बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
अतः समस्त BSA एवं BEO को निर्देशित किया जाता है कि मेंटरिंग कैडर (ARP/SRG/डायट मेंटर) एवं शिक्षक संकुल को उक्त गोष्ठी में ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।

Related Articles

Back to top button