आदेशन्यूज़

31 अक्टूबर 2022 को भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में

प्रेषक,
सेवा में,
दुर्गा शंकर मिश्र,
मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश।
File No.4-1099/426/2022–1.
1. अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव/सचिव
समस्त विभाग, उ०प्र०, शासन।
2. समस्त मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी,
उ०प्र० ।
2.
महत्वपूर्ण आयोजन
संख्या 2380/
चार-2022
संस्कृति अनुभाग
लखनऊ: दिनांक 25 अक्टूबर, 2022
विषयः दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय
एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को भारत के
राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यन्त भव्यता एवं गारिमा के साथ मनाया जाता है। इस दिवस को राष्ट्रीय
एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरूआत सन् 2014 में मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा इस उद्देश्य से की गई
कि यह दिवस हमारे देश की अन्तर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने, एकता और अखण्डता के
लिए वास्तविक व सम्भावित खतरों का सामना करने का अवसर और हमारे देश को सुरक्षा प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस के सम्बन्ध में गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के अर्द्धशासकीय पत्र
संख्या-1-19034/01/2022एन0आई0-11 दिनांक 17 अक्टूबर, 2022 (छायाप्रति संलग्न) के द्वारा अवगत कराया
गया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर
आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का संदेश पूरे देश में प्रसारित करने के उद्देश्य से देश के 750 जिलों में
शिक्षा एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को सम्मिलित करते हुए 75,000 एकता
दौड़ का आयोजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें।
3. दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने हेतु
सम्पूर्ण प्रदेश में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायें:
(1) इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण
कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा को पढ़ा जाये। (प्रतिज्ञा का पाठ संलग्न)

(2) एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पी०एस०सी०,
एन0सी0सी0 कैडेट तथा अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाये।
(3)
जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 एकता
दौड़ का आयोजन किया जाये।
प्रदेश के समस्त कारागारों में दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखते हुए
कैदियों के मध्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये।
(5) कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धी कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाये। इस
अवसर पर विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित पुस्तकों की सचल वाहन प्रदर्शनी का भी
आयोजन किया जाये।
(6) उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी जनपदों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी,
कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। प्रतियोगिता भाग लेने वाले
विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय/तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जाये।
प्रतियोगिता की नियम व शर्तें माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित की जायेंगी।
युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से
व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जोड़कर इस जयन्ती का
आयोजन किया जाये। इसमें नेहरू युवा केन्द्र तथा ग्रामों के कार्यरत् विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के
युवकों/युवतियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाये।
(8)
उक्त कार्यक्रमों के साथ ही साथ इस अवसर की महत्ता व गरिमा के अनुरूप अन्य उपयुक्त कार्यक्रम
भी आयोजित किये जा सकते हैं।
4.
कृपया तद्नुसार राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त विभागों द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए
भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जायें तथा आयोजनों के फोटोग्राफ तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विवरण संस्कृति
निदेशालय के पार्टल www.culturalevents.in पर उपलब्ध कराये जायें।
संलग्नकः यथोक्त।
भवदीय,
Signed by दुर्गा शंकर
मिश्र
Date: 25-10-2022 13:11:44
Reaदुर्गा’ शकर मिश्र)
मुख्य सचिव

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Them योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।

RASHTRIYA EKTA DIWAS PLEDGE
I solemnly pledge that dedicate myself to
preserve the unity, integrity and security of the
nation and also strive hard to spread this message
among my fellow countrymen. I take this pledge in
the spirit of unification of my country which was
made possible by the vision and actions of Sardar
Vallabhbhai Patel. I also solemnly resolve to make
my own contribution to ensure internal security of
my country.I solemnly pledge that dedicate myself to preserve the unity, integrity and security of the nation and also strive hard to spread this message among my fellow countrymen. I take this pledge in the spirit of unification of my country which was made possible by the vision and actions of Sardar Vallabhbhai Patel. I also solemnly resolve to make my own contribution to ensure internal security of my country.

Related Articles

Back to top button