अवार्ड फॉर्म

How to Fill National ICT teacher Award Form नेशनल आई सी टी अवार्ड फॉर्म कैसे भरे।

NCERT द्वारा नेशनल आई सी टी अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आज की इस पोस्ट में हम आवेदन का तरीका सीखेंगे।

सबसे पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके रेजिस्ट्रेशन पेज को ओपन करे।

https://ictaward.ncert.gov.in/new_user.aspx

ऊपर दिए चित्र के अनुसार समस्त जानकारी फॉर्म में भरे।

उसके पश्चात कॉन्फॉर्मेशन विंडो ओपन होगा।

उसके बाद आपके द्वारा एंटर की गई ई-मेल पर एक्टिवेशन मेल आएगा। उसमे लिंक पर क्लिक करके अपनी ई-मेल को कन्फर्म करे।

ईमेल कंफर्म के बाद ओटीपी आपका मोबाइल कंफर्म करना होगा।

उसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा उदाहरण के लिए Yourname@1234

उसके बाद आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करे।

https://ictaward.ncert.gov.in/Login.aspx

लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा।

फॉर्म भरने से पहले इंस्ट्रक्शन अवश्य पढ़ ले।

लॉगिन होने के बाद आपको फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी होगी।

                            इसमें अपनी Personal Details भरे।
इसमें अपनी विद्यालय की जानकारी भरे।
उसके बाद आपके द्वारा किए गए आई सी टी के बारे में लिखेंगे।
इस पार्ट में आपको अपने सर्विस रिकॉर्ड की जानकारी भरनी होगी

इस पार्ट में हम अपने ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया से रिलेटेड प्रश्नों के उत्तर भरेंगे।
CRITERIA BASED ON YOUR PERFORMANCE
अपनी सारी फाइल्स को आप गूगल ड्राइव पर अपलोड करें।

गूगल ड्राइव पर कंटेंट कैसे अपलोड करें इस पीडीएफ से सीखे।

एप्पलीकेशन प्रीव्यू करके फाइनल सबमिट करके पीडीएफ डाउनलोड कर ले।

 

फॉर्म भरने वाले साथियों को अग्रिम शुभकामनाएं।

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

किसी भी असुविधा के लिए +918077907857 पर व्हाट्सएप करे (विभागीय नही है)।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button