दीक्षा प्रशिक्षणनिपुण भारत

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिनांक 08 अगस्त 2022 से दीक्षा एप पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाने के संबंध में आदेश व कोर्स लिंक

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिनांक 08 अगस्त 2022 से दीक्षा एप पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाने के संबंध में आदेश व कोर्स लिंक

शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Course 1&2 Launch:
 
Start Date : 08 Aug 2022
End Date: 13 Aug 2022
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया जा रहा है। हर सप्ताह 3 कोर्स भेजे जाएंगे, 2 Academic topic पर और 1 स्कूल leadership पर।
सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें ।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है:
 
Course 1:
निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 1 (उत्तर प्रदेश)
Course 2:
निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 2 (उत्तर प्रदेश)
नोट:
1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें ।
(https://youtu.be/U5Z6Igm7D-4 वीडियो लिंक पर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
3. Course 1 एवं 2 का डैशबोर्ड पर Live है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button